Burning Feet Home Remedies

हाथ पैरों व शरीर की जलन के लिए घरेलू नुस्खे।



1. सूखा धनिया और मिश्री समान मात्रा में पीस लें। दो चम्मच इसे चार बार रोजाना ठंडे पानी से लें। हरा धनिया और मिश्री भी इसी प्रकार ले सकते हैं। इससे यूरिन की जलन और शरीर की गर्मी भी दूर हो जाती है।


2. ज्वार का आटा पानी में घोल कर हाथ - पैरों की व शरीर की जलन लेप करने से दूर हो जाती है।


3. हाथ - पैरों में जलन हो तो मक्खन और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर दो चम्मच रोज सुबह खाएं।


4. शरीर व हाथ - पैरों में जलन होने पर, मेथी के पत्तों को पीसकर पानी में घोलकर पीए और लेप भी करें, लाभ होगा।


5.  शहतूत या शहतूत का रस शरीर या हाथ - पैरों की जलन में उपयोगी है।