Wood Apple Benefits In Hindi | बेल के फायदे

   


अमृतफल बेल के औषधि-प्रयोग   


 संग्रहणी : इस व्याधि में पाचनशक्ति अत्यंत कमजोर हो जाती है । बार-बार दुर्गंध वाले चिकने दस्त होते हैं । इसके लिए दो बेलफल का गुदा ४०० मि. ली. पानी में उबालकर छान लें । फिर ठंडा कर उसमें २० ग्राम शहद मिलाकर सेवन करें ।


 पुरानी संग्रहणी : प्रतिदिन बेल का १०० ग्राम गुदा व २५० ग्राम दूध के तीन सम भाग कर लें और सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक भाग को मिलाकर पियें ।


 पेचिश : बेलफल आतों को शक्ति देता है । एक बेल के गूदे से बीज निकलकर सुबह-शाम सेवन करने से पेट में मरोड़ नहीं आती है ।

 जलन : २०० मि.ली पानी में २५ ग्राम बेल का गुदा व २५ ग्राम मिश्री मिलाने पर जा शरबत बनता है उसे पीने से छाती, पेट, आँख या पाँव की जलन में राहत मिलती है ।


मुँह के छाले : एक बेल का गुदा १०० ग्राम पानी में उबालें । ठंडा हो जाने पर उस पानी से कुल्ले करें । छाले छू हो जायेंगे ।