Deepon Sa Kar Do Roshan Bhajan Lyrics

दीपों से कर दो रोशन...



Lyrics In Hindi

दीपों से कर दो रोशन

ये जीवन कर दो रोशन

आओ न गुरुवर दरस दिखाओ 

किरपा की दृष्टि हम पर बरसाओ 

जीवन ये यूँ ही बीत न जाए

सपने से सारे टूट न जाए


प्रेम ये तुमसे कम हो न जाए

एहसान कितने भूल न जाएँ

सांसों की सरगम में तुमको बसाएँ

इस दिल के आँगन में तुमको सजाएँ

गंगा से कर दो पावन ये तन मन कर दो पावन


आनंद वर्षा दिल मे बरसा दो

ज्ञान की धारा फिर से बहा दो

सान्निध्य चाहें बस हम तुम्हारा

सुमिरन करते बस हम तुम्हारा

छूटे न तेरा दामन न छूटे तेरा दामन


नज़रें सदा ही तुमको निहारें 

तुमसे ही महके सारी फ़िज़ाएँ

राहें वही हो जो आप दिखाएँ

मंज़िल वही हो जो आप ही चाहें

जीवन ये तुमको अर्पण गुरुवर तुमको अर्पण


Video