Mere Bapu Jaise Koi Nhi Song Lyrics

मेरे बापू जैसा कोई नही... 




Lyrics In Hindi

शिव रूठे तो गुरु होते है, 

गुरु रूठे तो फिर कोई नहीं

गुरू की महिमा है सबसे बढ़कर, 

सद्गुरु से ऊंचा तो कोई नही ।

मात पिता मेरे बंधुसखा 

अब तुम बिन मेरा कोई नही

मेरे बापू जैसा कोई नहीं

गुरु की किरपा से बढ़कर तो 

ईश कृपा भी कोई नही

मेरे बापू जैसा कोई नहीं


दुनिया के सब साथी सहारे, 

कहने को तो है ये हमारे, 

बिनतेरे तो फिरभी मै अनाथ हूँ

दुख हो या हो घोर निराशा, 

पास लेकर एकही आशा, 

द्वार तेरे आया दीनानाथ हु। 


जादू तेरे नाम का चलने लगा 

अब ज्ञान का दीपक जलने लगा

ज्योत तूने ऐसी है जगाई

ऐसा प्रकाश इस ज्योतिका 

अब रहा अंधियारा कोई नही

मेरे बापू जैसा कोई नही

गुरु की किरपा से बढ़कर तो 

ईश कृपा भी कोई नही

मेरे बापू जैसा जैसा कोई नहीं


मेरी गलतियों को भूलाके, 

गिरता हु तो मुझको उठाके, 

तेरी मर्जी मेही तू चलाना।


सबका तू मंगल ही चाहे, 

अब ना कोई भटके राहें,

ऐसा दिया भक्ति का खजाना ।


तेरा ही खेल ये छाव धूप

प्यारा सबसे है तेरा रूप

तीनो लोकों का तू है स्वामी


तेरी चौखटसेकोई खाली गया

ऐसा तो मेने देखा नही

मेरे बापू जैसा कोई नही

गुरु की किरपा से बढ़कर तो 

ईश कृपा भी कोई नही

मेरे बापू जैसा जैसा कोई नहीं


मात पिता मेरे बंधुसखा अब 

तुम बिन मेरा कोई नही

मेरे बापू जैसा कोई नहीं


Video