कदम अपने आगे बढ़ाता चला जा...
Lyrics In Hindi
कदम अपने आगे बढ़ाता चला जा
सदा प्रेम के गीत गाता चला जा
तेरे मार्ग में वीर काँटे बड़े हो
लिए तीर हाथों में वैरी खड़े हो
बहादुर सबको मिटाता चला जा
तू है आर्यवंशी ऋषिकुल का बालक
प्रतापी यशस्वी सदा दीन पालक
तू संदेश सुख का सुनाता चला जा
भले आज तूफ़ान उठकर के आये
बला पर चली आ रही हो बलायें
युवा वीर है धनधनाता चला जा
जो बिछड़े हुए हैं उन्हें तू मिला जा
जो सोये पड़े हैं उन्हें तू जगा जा
तू आनंद डंका बजाता चला जा
